Read Time:42 Second
भारतीय टेनिस प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. देश के होनहार खिलाड़ियों ने 32 साल बाद किसी यूरोपियन टीम को विदेश में हराया है. सुमित नागल और दक्षिणेश्वर सुरेश ने कमाल कर दिया. नागल ने रिवर्स सिंगल मुकाबला जीतकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिला दी. इसके साथ ही 1993 का वो लम्हा याद आ गया जब लिएंडर पेस और रमेश रामकृष्णन ने फ्रांस को विदेश में हराकर इतिहास कायम किया था.