Read Time:1 Minute, 35 Second
नई दिल्ली. दुबई में भारत-पाकिस्तान के मैच के टिकट भले ही ना बिके हो पर दोनों देशों के बीच टेंशन अपने चरम पर है ये मानना है भारतीय टीम के साथ लगातार ट्रैवल करने वाले भारतीय फैन की. दुनिया के सबसे चर्चित क्रिकेट मुकाबले की – यानी भारत बनाम पाकिस्तान. जी हाँ, ये वो मैच है जिसे सिर्फ 22 खिलाड़ियों का खेल नहीं कहा जाता, बल्कि इसे 140 करोड़ बनाम 24 करोड़ की टक्कर माना जाता है. उस मुकाबले की, जिसका इंतज़ार हर क्रिकेट फैन सालों से करता है – भारत बनाम पाकिस्तान. अब आप सोच रहे होंगे कि क्रिकेट का तो मैच है, इसमें इतना खास क्या? तो ज़रा सोचिए, जब दो पड़ोसी देश जिनके रिश्ते हमेशा तनाव भरे रहे हों, वो क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने हों, तो खेल सिर्फ खेल नहीं रहता. वो बन जाता है भावनाओं की लड़ाई, इज़्ज़त का सवाल और कभी-कभी तो जंग से भी बढ़कर.तो चलिए, आज जानते हैं – आखिर क्यों भारत-पाक का मैच इतना खास होता है, और क्या ये वाकई सिर्फ एक खेल है, या इसके पीछे और भी गहरी बातें छुपी हैं.है