Read Time:43 Second
न्यूज 18 हिंदी से एक्सक्लूसिव बातचीत में पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने कहै कि मौजूदा पाकिस्तान टीम में एक भी नाम नहीं हैं जिसकी चर्चा की जाए या जिसके बारें में भारतीय टीम सोच रही होगी. दुबई में होने वाला मुकाबला पूरी तरह एक तरफा होगा और भारतीय टीम बीच मैदान पाकिस्तान का कपड़ा उतार देगी. दानिश का मानना है कि पाकिस्तान टीम आधा मुकाबला को दबाव में हार चुकी होगी.