Read Time:1 Minute, 41 Second
नई दिल्ली. 9 सितंबर से होने वाली एशिया कप के लिए भारतीय टीम का एलान मंगलवार को हो गया. गिल की लंबे समय बाद टी20 टीम में वापसी हुई है. वापसी के साथ-साथ गिल को टीम का उपकप्तान भी बनाया गया है. वहीं भारतीय टीम के लिए लंबे समय से ओपनिंग कर रहे संजू सैमसन का नाम भी स्क्वॉड में है. गिल की वापसी के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि सैमसन को ओपनिंग के पोजिशन से हटाया जा सकता है. इस दौरान आंकड़ों के हिसाब से देखते हैं, टी20 इंटरनेशनल में कौन बेस्ट ओपनर रहा है.गिल ने भारत के लिए अब तक 21 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान गिल ने 30.42 की औसत से 578 रन बनाए हैं. गिल का स्ट्राइक रेट टी20 में 139.28 का रहा है. गिल ने अब तक 3 अर्धशतक और एक शतक लगाया है. गिल का बेस्ट स्कोर नाबाद 126 रन है.सैमसन पिछले कुछ समय से टी20 टीम में भारत के लिए ओपनिंग करते हुए आ रहे हैं. सैमसन अब तक भारत के लिए 17 टी20 मैचों में ओपनिंग कर चुके हैं. इस दौरान सैमसन ने 32.63 की औसत से 522 रन बनाए हैं. सैमसन का 178.77 का शानदार स्ट्राइक रेट रहा है. वहीं सैमसन ने तीन शतक और एक अर्धशतक जड़ा है.