Read Time:2 Minute, 35 Second
नई दिल्ली. पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया का मानना है कि पाकिस्तान भारत के सामने दुबई में टिक नहीं पाएगी मुकाबले की बात को छोड़ दीजिए. न्यूज 18 हिंदी से बात करते हुए दानिश ने कहा कि दोनों ने पहले ही मैच में जोरदार जीत दर्ज की पर असर अलग अलग हुआ. टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में यूएई को सिर्फ 57 रन पर ढेर किया और फिर इस स्कोर को मात्र 27 गेंदों में हासिल करते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज की ती. वहीं पाकिस्तान ने भी अपने पहले मैच में ओमान को 93 रन से हराया. पाकिस्तान ने इस मुकाबले में अपने स्पिनर्स के दम पर ओमान को सिर्फ 67 रन पर समेटा लेकिन उससे पहले 160 रन का स्कोर बनाते हुए खुद उसके पसीने छूट गए थे. ओमान जैसी टीम के सामने भी पाकिस्तानी बल्लेबाजी की कलई खुल गई थी. ऐसे में जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और हार्दिक पंड्या जैसे गेंदबाजों के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाजी कितना असर छोड़ेगी, कहना मुश्किल है.दोनों टीम के रिकॉर्ड की बात है तो भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 फॉर्मेट में पलड़ा टीम इंडिया का ही भारी है. दोनों टीम के बीच पहला मैच 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में खेला गया था, जो टाई रहा था और फिर बॉल आउट में भारत ने वो मुकाबला जीता था. तब से 2024 टी20 वर्ल्ड कप में खेले गए पिछले मुकाबले तक भारत और पाकिस्तान का 13 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें से 10 बार टीम इंडिया ने ही बाजी मारी है. पाकिस्तान को सिर्फ 3 बार जीत मिली है. इन 3 में से भी पाकिस्तान की दो जीत पिछले 4 साल में आई है. संयोग से पाकिस्तान ने आखिरी बार भारत को इस फॉर्मेट में एशिया कप 2022 में ही हराया था.